Edited By Vijay, Updated: 07 Apr, 2019 10:12 PM
हिमाचल प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत चोपड़ा को इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.)- 2019 के रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्लेइंग इलैवन में शामिल किया गया। आई.पी.एल. के 12वें संस्करण के शुरू होने के 2 सप्ताह बाद हिमाचल प्रदेश...
शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत चोपड़ा को इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.)- 2019 के रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्लेइंग इलैवन में शामिल किया गया। आई.पी.एल. के 12वें संस्करण के शुरू होने के 2 सप्ताह बाद हिमाचल प्रदेश के किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में प्रशांत टीम में शामिल किए गए। प्रशांत चोपड़ा के राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलैवन में शामिल किए जाने की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जाहिर की।
आई.पी.एल. का मौजूदा संस्करण बीते 23 मार्च से शुरू हुआ था और तब से लेकर अभी तक हिमाचल के खिलाड़ी के खेले जाने का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि आई.पी.एल. के पिछले संस्करण में प्रशांत चोपड़ा को अधिक मौके नहीं मिले थे लेकिन इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्लेइंग इलैवन में शामिल किए जाने से अब आगामी मैचों में भी उनके खेले जाने की उम्मीद जगी है।
आई.पी.एल. के इस सीजन में अभी हिमाचल के अन्य खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है। उम्मीद है कि हिमाचल के अंकुश बैंस सहित हिमाचल से संबंधित अन्य खिलाडिय़ों को भी जल्द प्लेइंग इलैवन में खेलने का मौका मिलेगा।