Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2025 11:36 AM

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के 3 तथा सहायिकाओं के 6 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का एक पद ग्राम पंचायत भाखड़ा के आंगनबाडी केंद्र भाखड़ा-2, ग्राम पंचायत ग्वालथाई के आंगनबाड़ी...
बिलासपुर, (बंशीधर): बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के 3 तथा सहायिकाओं के 6 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का एक पद ग्राम पंचायत भाखड़ा के आंगनबाडी केंद्र भाखड़ा-2, ग्राम पंचायत ग्वालथाई के आंगनबाड़ी केंद्र समतेहण-1 तथा ग्राम पंचायत नकराना के आंगनबाड़ी केंद्र नकराना में भरा जाएगा।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 1-1 पद को ग्राम पंचायत खरकडी के आंगनबाड़ी केंद्र कनफारा, ग्राम पंचायत मंडयाली व टाली के आंगनबाड़ी केंद्र भटेर, टरवाड के आंगनबाड़ी केंद्र टरवाड़, ग्राम पंचायत दबट के आंगनबाड़ी केंद्र दबट-1 तथा दबट-3 में भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 11 दिसम्बर सांय 5 बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 15 को एस.डी.एम. कार्यालय स्वारघाट में लिया जाएगा।