Edited By Jyoti M, Updated: 08 Jan, 2026 04:24 PM

खंड चिकित्सा अधिकारी, चूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता के स्वीकृत 10 पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं।
चंबा। खंड चिकित्सा अधिकारी, चूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता के स्वीकृत 10 पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, चूड़ी में खुंडेल, गान, बलोथ, ब्रेही एवं ढिमला क्षेत्र से संबंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जबकि 15 जनवरी को सराहन, लुड्डू, चड़ी, फगड़ी एवं अठलुईं क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। सभी साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा, जिनमें 8वीं, 10वीं एवं उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/बीपीएल प्रमाण पत्र (वैध तिथि सहित), विधवा/निराश्रित/तलाकशुदा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैवाहिक स्थिति का प्रमाण, आवासीय सत्यापन प्रमाण पत्र (वार्ड/गांव), आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र शामिल हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।