Edited By Kuldeep, Updated: 20 Aug, 2024 11:37 AM
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को अधिकांश इलाकाें में मौसम साफ है। वहीं नैशनल हाईवे पर आवाजाही की बात करें तो सभी जगहों में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को अधिकांश इलाकाें में मौसम साफ है। वहीं नैशनल हाईवे पर आवाजाही की बात करें तो सभी जगहों में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। आइए जानें राज्य के किस जिला में नैशनल हाईवे की स्थिति क्या है।
शिमला: राज्य के पांच जिलों शिमला, मंडी, चम्बा, कुल्लू और सिरमौर में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी के सभी हाईवे बहाल है। शिमला-बिलासपुर, शिमला-सोलन और शिमला-ठियोग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। शिमला शहर में एमएलए क्राॅसिंग के पास हुए भूसखलन के कारण बालूगंज वाला मार्ग यातायात के लिए बंद पड़ा है। बालूंगज से चौड़ा मैदान जाने वाली सड़क भी ऊपर से धंस चुकी है। यहां पर भी आवाजाही सभी वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर चल रहा है, वहीं बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है। -संतोष (शिमला)
मंडी : मनाली-चंडीगढ़ एनएच मंडी से पंडोह के 4 से 7 मील में भूस्खलन होने कारण वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया है। ये अपडेट मंगलवार सुबह 11 बजे तक है। इसके अलावा पंडोह-औट के बीच कैंची मोड के समीप वन-वे होने के कारण वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। जबकि कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुला है। -रजनीश हिमालयन (मंडी)
हमीरपुर: जिला में रात को बारिस के बाद मंगलवार सुबह मौसम साफ है। जिला के सभी नेशनल हाईवे और सड़के यातयात को खुली हुई है। -राजीव चौहान (हमीरपुर)
कांगड़ा: धर्मशाला व आसपास के निचले इलाकों में धुप निकली हुई है। ऊपरी हिस्से में थोड़े बादल छाए हुए है। एनएच धर्मशाला शिमला व पठानकोट पर यातायात सुचारू रूप से चला हुआ है -जिनेश (धर्मशाला)
पालमपुर: पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग यथावत खुला है। -भृगु (पालमपुर)
चम्बा: पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच यातायात के लिए बहाल है। जिले में मौसम साफ है। -काकू चौहान (चम्बा)