Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2025 06:12 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान है। यह बात सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कही।
हमीरपुर (राजीव): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास में मोदी का अहम योगदान है। यह बात सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज अगर हिमाचल में पर्यटन व रोजगार बढ़ रहा और आवागमन सुगम हो रहा है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल में बिछाया सड़कों का जाल एक प्रमुख वजह है। 10 वर्षों में गडकरी जी ने जो देशभर में सड़कों का जाल बिछाया है, हिमाचल को भी उसका बहुत लाभ मिला है। सड़क परिवहन मंत्री के रूप में गडकरी ने हिमाचल को अनेकों फोरलेन, पुल, सड़कें व टनल की सौगात दी है, जिसके चलते आज हिमाचल में सड़क मार्ग से आवागमन अत्यंत सुगम हुआ है और लोगों के समय व धन की बचत हो रही है।
पहले जहां बिलासपुर से कीरतपुर जाने में साढ़े 3 घंटे से ज्यादा का समय लगता था वहीं अब फोरलेन बन जाने से यह समय मात्र 35 से 40 मिनट के बीच लगता है। ठीक उसी तरह धर्मशाला-मटौर फोरलेन की वजह से हमीरपुर पहुंचने में 40 प्रतिशत समय की कटौती हुई है। हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए की सौगातें देकर सड़क यातायात सुगम करने के लिए मैं प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ जाने से न सिर्फ लोगों के धन व समय की बचत हो रही है, बल्कि पर्यटन व रोजगार में भी बढ़ौतरी हो रही है।