सूरजकुंड मेले में राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे हिमाचल के CM, ट्वीट कर जताई खुशी

Edited By Vijay, Updated: 01 Feb, 2020 05:18 PM

himachal cm present with president at surajkund fair

हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2020 का शुभारंभ किया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, सीएम मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उज्बेकिस्तान के राजदूत...

शिमला: हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2020 का शुभारंभ किया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, सीएम मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उज्बेकिस्तान के राजदूत मौजूद रहे। बता दें कि इस मेले में उज्बेकिस्तान सहभागी देश और हिमाचल प्रदेश सहभागी प्रदेश के तौर पर भाग ले रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सविता कोविन्द भी मेले के शुभारंभ अवसर पर मौजूद थीं।
PunjabKesari, Surajkund Fair Image

सीएम जयराम ने किया ट्वीट

सीएम जयराम ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि हिमाचल के लिए गौरव का दिन है। हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले को संबोधित करते हुए रामनाथ कोविंद ने देवभूमि हिमाचल व प्रदेशवासियों की सराहना की जो गर्व का विषय है। मैं प्रदेशवासियों की ओर से राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं।
PunjabKesari, Tweet Image

मेले में 20 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान

बता दें कि विलुप्त हो रही हस्तशिल्प कलाओं, हथकरघा उत्पादों और कलाकारों के संरक्षण के लिए 1987 में शुरू किया गया सूरजकुंड मेला अब विशाल रूप ले चुका है और अब यह विदेशी पर्यटकों के बीच और अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है। इस वर्ष इस मेले में 20 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। पिछले वर्ष 13 लाख से अधिक लोग मेला देखने पहुंचे थे, जिनमें से एक लाख से भी ज्यादा विदेशी पर्यटक थे।
PunjabKesari, Surajkund Fair Image

14 फरवरी को होगी सूफी नाइट 

मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत पहले दिन मुगलई कथक का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार 4 फरवरी को हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 फरवरी को विभिन्न गायकों द्वारा शो, 6 फरवरी को म्यूजिकल नाइट, 7 फरवरी को फैशन शो, 8 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9 फरवरी को फैशन शो, 10 फरवरी को सारेगामापा के गायक द्वारा गायन, 11 फरवरी को कथक डांस, 12 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, 13 फरवरी को जैज फ्यूजन, 14 फरवरी को सूफी नाइट  तथा 15 फरवरी को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!