Breaking

Himachal: बद्दी पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा, ट्रक चालकों से करता था लूट, साथी फरार

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Apr, 2025 12:14 PM

himachal baddi police caught a fake policeman

बद्दी पुलिस को नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों को डराकर उनसे पैसे...

हिमाचल डेस्क। बद्दी पुलिस को नकली पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों को डराकर उनसे पैसे और सामान लूटता था।

कैसे हुआ खुलासा?

बद्दी के एसपी विनोद धीमान ने बताया कि 10 अप्रैल को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के धर्मवीर नामक ट्रक चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। धर्मवीर ने बताया कि वह 8 अप्रैल की रात को अपने ट्रक (HR 61C-4834) को ठाणा गांव के पास खड़ा करके सो रहा था। तभी दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर उसके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया।

उन लोगों ने धर्मवीर को ट्रक से उतारकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसके साथ धक्का-मुक्की की और उसका मोबाइल फोन, ₹10,000 नकद छीन लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने धर्मवीर के बैंक अकाउंट से ₹30,500 भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।

कैसे पकड़ में आया आरोपी?

शिकायत मिलते ही बद्दी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और तीन अलग-अलग टीमें बनाई गईं। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अपनी गाड़ी पर चोरी की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। यह नंबर प्लेट नवांनगर इलाके में सत्संग में गए एक व्यक्ति की गाड़ी से चोरी की गई थी।

पुलिस ने मोहाली के आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर, निवासी गांव राणी माजरा, तहसील माजरी, थाना मुल्लांपुर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक फतेह सिंह नशे का आदी है और ‘चिट्टा’ नामक नशीले पदार्थ का सेवन करता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!