Edited By Jyoti M, Updated: 20 Nov, 2025 01:33 PM

हिमाचल प्रदेश के जवाली विधानसभा क्षेत्र की हरनोटा पंचायत में इस समय मातम पसरा हुआ है। भारतीय वायु सेना (Air Force) के 27 वर्षीय जांबाज सिपाही संजीव कुमार (पुत्र जोगिंदर सिंह) का अमृतसर में एक दुखद सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के जवाली विधानसभा क्षेत्र की हरनोटा पंचायत में इस समय मातम पसरा हुआ है। भारतीय वायु सेना (Air Force) के 27 वर्षीय जांबाज सिपाही संजीव कुमार (पुत्र जोगिंदर सिंह) का अमृतसर में एक दुखद सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।
संजीव कुमार, जिन्होंने लगभग छह वर्ष पूर्व देश सेवा के लिए वायु सेना में कदम रखा था, वे अमृतसर में अपनी ड्यूटी पूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने क्वार्टर लौट रहे थे। इसी दौरान वे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार हुआ निःशब्द
इस हृदय विदारक समाचार ने उनके परिवार के पैरों तले से जमीन खींच ली है। साल 2022 में ही संजीव कुमार का विवाह हुआ था। उनके पिता जोगिंदर सिंह जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरी तरह खामोश हो गए हैं और किसी से बात भी नहीं कर पा रहे। माता निर्मला देवी, पत्नी (जो एक सरकारी अध्यापिका हैं) और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुख की घड़ी में शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।