Himachal: एचआरटीसी बेड़े में शामिल होंगी 297 इलेक्ट्रिक बसें, हैदराबाद से सोलन पहुंची प्रोटोटाइप बस

Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jan, 2026 12:29 PM

himachal 297 electric buses to be added to the hrtc fleet

प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को ई-मोबिलिटी की दिशा में सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में एचआरटीसी बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करके सरकार द्वारा निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं।

ऊना। प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को ई-मोबिलिटी की दिशा में सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में एचआरटीसी बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करके सरकार द्वारा निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस श्रृंखला में पहली प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद से सोलन पहुँच चुकी है। आगामी दो दिनों में सोलन-शिमला मार्ग पर इस ई-बस का ट्रायल किया जाएगा। इसके उपरांत प्रदेश के अन्य मार्गों तथा एचआरटीसी के विभिन्न डिपुओं में भी चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल शुरू होंगे।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार हरित एवं पर्यावरण-अनुकूल परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से न केवल वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी, बल्कि डीज़ल पर निर्भरता घटेगी और एचआरटीसी की परिचालन लागत में भी कमी आएगी, जिससे निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। साथ ही यह पहल यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक, आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ये ई-बसें हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ परिवहन के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!