Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2025 10:16 AM
शिमला की वादियों में नए साल का जश्न मनाने जा रहे पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशियों की डबल । शिमला की वादियों में नए साल का जश्न मनाने जा रहे पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशियों की डबल डोज दी है।
हिमाचल डेस्क। शिमला की वादियों में नए साल का जश्न मनाने जा रहे पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ने खुशियों की डबल डोज दी है। एक तरफ जहाँ पटरियों पर 'हॉलीडे स्पेशल' ट्रेन का पहिया घूमने लगा है, वहीं दूसरी तरफ अत्याधुनिक पैनोरमिक विस्टाडोम कोच अपने अंतिम परीक्षण के दौर में है, जो भविष्य में सफर के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।
पर्यटकों की भीड़ देख बढ़ाई गई ट्रेनों की संख्या
सर्दियों की छुट्टियों और नए साल के आगमन के कारण शिमला की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। स्थिति यह है कि 10 जनवरी तक सभी नियमित ट्रेनें पूरी तरह बुक हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों की इसी भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने 28 फरवरी तक एक विशेष 'हॉलीडे स्पेशल' ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
समय सारिणी और सफर का विवरण:
गाड़ी संख्या 04503 (कालका से शिमला): यह ट्रेन दोपहर 12:30 बजे कालका से प्रस्थान करेगी। रास्ते में यह धर्मपुर, बड़ोग, सोलन और कंडाघाट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा कनोह, शोघी और समरहिल में क्रॉसिंग के लिए इसे 10-10 मिनट का ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 04504 (शिमला से कालका): वापसी में यह ट्रेन रात 8:20 बजे शिमला से चलेगी और रात लगभग 1:10 बजे कालका पहुंचेगी। ध्यान रहे कि वापसी के सफर में यह कंडाघाट स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
किराए का विवरण और बुकिंग प्रक्रिया
इस बार रेलवे ने यात्रा को व्यवस्थित रखने के लिए जनरल टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी है। यात्री ऑनलाइन माध्यम से अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
ईवी (EV) कोच: ₹950
फर्स्ट क्लास: ₹795
सेकेंड क्लास: ₹80
नोट: रविवार को स्टेशन पर ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होंगे, जिसके बाद पूरी तरह ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस नई ट्रेन के शामिल होने से अब इस रूट पर कुल 6 नियमित ट्रेनें संचालित होंगी।
पैनोरमिक विस्टाडोम: भारी वजन के साथ रफ्तार का सफल परीक्षण
यूनेस्को की विश्व धरोहर इस रेल लाइन पर जल्द ही कांच की छतों वाले 'पैनोरमिक विस्टाडोम' कोच दौड़ते नजर आएंगे। हाल ही में इस कोच का कालका से धर्मपुर के बीच एक कड़ा परीक्षण किया गया।
लोड ट्रायल: रेलवे टीम ने कोच में करीब 2 टन अतिरिक्त वजन (लोड) डालकर इसकी क्षमता को जांचा।
बढ़ती रफ्तार: पहले इस कोच का 22 किमी/घंटा की गति पर ट्रायल हुआ था, जिसे अब बढ़ाकर 25 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है। खाली कोच को तो 28 की स्पीड पर भी घुमावदार मोड़ों पर परखा जा चुका है।
अगला कदम: इसमें केवल स्पीड ही नहीं, बल्कि एसी की कूलिंग, जनरेटर की क्षमता और चढ़ाई के दौरान इंजन की शक्ति का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा।
अधिकारियों का पक्ष
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक, विनोद भाटिया ने पुष्टि की है कि पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। उनका मानना है कि फरवरी अंत तक चलने वाली इस सेवा से सैलानियों को कंफर्म सीट पाने में बड़ी राहत मिलेगी।