Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 06:50 PM

मंडी-कुल्लू एनएच पर बुधवार रात्रि औट ट्रैफिक टनल के अंदर एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे कार सवार की मौत हो गई ।
टकोली (वीना): मंडी-कुल्लू एनएच पर बुधवार रात्रि औट ट्रैफिक टनल के अंदर एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे कार सवार की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कार सवार ट्रक के पीछे चल रहा था कि पुराने एनएच पर औट ट्रैफिक टनल में ट्रक से गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मनोज कुमार 35 पुत्र प्रकाश चंद निवासी खुराहल व तहसील सुंदरनगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक राजेंद्र कुमार (32) पुत्र तुलसी राम निवासी सुंदरनगर घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।