Edited By Vijay, Updated: 17 Sep, 2024 10:29 PM
प्रदेश सरकार अब प्राथमिक स्कूलों और मिडिल स्कूलों के बाद 20 से कम छात्र संख्या वाले हाई व 25 से कम छात्र संख्या वाले सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को मर्ज करने जा रही है।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार अब प्राथमिक स्कूलों और मिडिल स्कूलों के बाद 20 से कम छात्र संख्या वाले हाई व 25 से कम छात्र संख्या वाले सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को मर्ज करने जा रही है। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कई योजनाओं पर अपडेट भी ली। साथ ही फैसला लिया गया कि जिस स्कूल में शिक्षक अधिक हैं, वहां युक्तिकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की 2800 पदों की भर्ती का मामला भी चयन आयोग को भेजा जाएगा।
इस दौरान स्कूलों में 30 नवम्बर तक पुरस्कार वितरण फंक्शन करवाने का फैसला लिया गया। इसके बाद स्कूलों में इस तरह के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। बैठक में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती के मामले पर भी विचार किया गया। विभाग अगली कैबिनेट की बैठक में यह भरती का मामला रखेगा। साथ ही समर और विंटर वैकेशन स्कूलों की रैशनलाइजेशन करने का भी फैसला लिया गया। इसके तहत अब लाहौल-स्पीति के स्कूल विंटर में बंद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में मानसून ब्रेक को बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में एसएमसी और कम्प्यूटर टीचर के मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई। मामला कोर्ट में होने के चलते इस पर कोई विचार नहीं किया गया। स्कूल और कॉलेज में हॉर्टिकल्चर विषय पढ़ाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा विभाग ने इस बार एक्सपोजर टूअर पर मैरिटोरियस स्टूडैंट को ले जाने का फैसला लिया। इसके साथ ही स्टेट और नैशनल अवार्डी शिक्षक और जिनके बीते वर्षों के रिजल्ट अच्छे हैं, उनको एक्सपोजर टूअर पर ले जाया जाएगा। इस दौरान विभाग ने बंद किए हुए स्कूलों की प्रॉपर्टी को लेकर भी जिलों से उत्तर मांगा। इसके बाद इसे यूटिलाइज किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में नई शिक्षा नीति को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। इस मामले पर अलग से बैठक की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here