जागो सरकार! खंडहर से भी बदतर घर में नारकीय जीवन बिता रहा ये परिवार (Video)

Edited By Vijay, Updated: 28 Jun, 2019 04:39 PM

हिमाचल प्रदेश में आज भी गरीबी और बेबसी से लोगों का जीना मुहाल है। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को साकार करने के दावे प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। आज भी विधवा महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आज हम आपको एक...

शिमला (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में आज भी गरीबी और बेबसी से लोगों का जीना मुहाल है। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत को साकार करने के दावे प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। आज भी विधवा महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही दुखियारी महिला की दास्तान सुनाने वाले हैं जो पिछले 15 वर्षों से रोज घुट-घुट कर जीने को विवश है।
PunjabKesari, Ruins House Image

जी हां हम बात कर रहे हैं ठियोग के अंतर्गत आने वाली क्यार पंचायत के गांव चलावनी की, जहां पिछले कई सालों से सत्या देवी अपने 4 बच्चों के साथ लाचारी भरा जीवन जीने को मजबूर है। सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित सत्या देवी के पति की मौत को 15 वर्ष हो गए हैं। पति की मौत के बाद सत्या देवी और उसके बच्चों की जिंदगी ने ऐसी करवट बदली कि वे अब एक खंडहर से भी बदतर घर में जिंदगी बिता रहे हैं।
PunjabKesari, Satya Devi Image

घर की छत दे रही बड़े हादसे को न्यौता

बेहद मुश्किल हालात में जिंदगी बसर कर रही सत्या देवी के घर की छत किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रही रही है। ऐसे घर में तो लोग पशुओं को भी नहीं रखते जहां बारिश का पानी सीधा अंदर घुस जाता है, जिससे घर में रखे कपड़े और खाने-पीने का सामान सब भीग जाता है। सत्या देवी को अपने बच्चों का बचाव करने के साथ घर के गिरने का खतरा हर पल बना रहता है। हैरानी की बात यह है कि पंचायत प्रतिनिधि भी इतने वर्षों से इस दुखियारी महिला के लिए कोई प्रयास नहीं कर पाए। मौजूदा पंचायत प्रधान को भी पद पर आसीन हुए 4 साल हो गए है लेकिन आजतक इस महिला की किसी भी प्रकार से मदद नहीं की गई है। प्रशासन और सरकार ने भी इस दुखियारी महिला की सुध लेना गवारा नहीं समझा।
PunjabKesari, Roof Image

चार फुट के एक छोटे से कमरे में रहती है सत्या देवी

सत्य देवी चार फुट के एक छोटे से कमरे में रहती है। हैरानी होगी कि 4 से 6 फुट के कमरे में खाना-पीना और सोना सब होता है। एक बेटी की शादी उनके रिश्तेदारों ने करवा दी है। घर में 2 और बेटियां और एक बेटा है। सत्या देवी मजदूरी कर उनका पालन-पोषण कर रही है। सत्या देवी की एक बेटी से जब बात की तो उसने सिसक-सिसक कर बताया कि मेरे पापा नहीं हैं, हम बेरोजगार है और हमारी कोई नहीं सुनता। हम 3 बहन-भाई और हमारी मां चार फुट के बने इस जर्जर घर में रहते हैं। कुता भी हमारे साथ सोता है यहीं खाना बनता और यहीं पढ़ाई भी होती है। मौत कब आ जाए इसका कोई भरोसा नहीं। बारिश के दौरान स्कूल की किताबें और वर्दी भीग जाती हैं, ऐसे में कैसे पढ़ाई होगी। कभी मां बीमार हो जाती है और आजकल खुद बीमार होने से दिक्कत ज्यादा हो रही है। अपना दुख-दर्द किसको सुनाएं।
PunjabKesari, Woman And Daughter Image

पंचायत प्रतिनिधियों ने बंद कर दिए मोबाइल

बता दें कि क्यार पंचायत के प्रतिनिधि से जब हमने इस बारे में जानने की कोशिश की तो ग्राम पंचायत के कार्यलय में हमे ताले लटके मिले। बताया गया है कि पंचायत प्रधान शिमला की सैर पर है। जैसे ही हमारी टीम के पहुंचने की भनक पंचायत प्रतिनिधियों को मिली तो सबके मोबाइल फोन बंद हो गए। यदि बरसात से पहले सत्या देवी की मदद सरकार ने नहीं की तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!