Edited By Jyoti M, Updated: 13 Feb, 2025 12:59 PM
![heavy collision between bus and truck 1 injured](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_58_578155679accident-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आज कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हुआ। यह घटना थाना रैहन क्षेत्र के तहत जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्थित नरनूहं में सुबह हुई। इस हादसे में एक निजी बस और ट्रक के बीच...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आज कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हुआ। यह घटना थाना रैहन क्षेत्र के तहत जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्थित नरनूहं में सुबह हुई। इस हादसे में एक निजी बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों को गंभीर नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह बस जसूर से तलवाड़ा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। जब यह हादसा हुआ, तब बस ठहराव पर रुकी हुई थी और सवारियां चढ़-उतर रही थीं। अचानक, सामने से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, उसकी टांग में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक के आगे के हिस्से को भी काफी नुकसान हुआ है और यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भेजा।