भरमौर : खणी पंचायत के चांगुइ गांव की गुफा में मिले मानव हड्डियों के ढेर

Edited By Vijay, Updated: 19 Feb, 2023 08:59 PM

heaps of human bones found in the cave

भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के चांगुइ गांव में सदियों पुराने मानव हड्डियों के ढेर मिले हैं। भरमौर से 6 किलोमीटर चम्बा की तरफ सड़क किनारे ये मानव अवशेष एक छोटी सी गुफा में मिले हैं, जो देखने में बहुत ही पुराने प्रतीत हो रहे हैं।

भरमौर (उत्तम): भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के चांगुइ गांव में सदियों पुराने मानव हड्डियों के ढेर मिले हैं। भरमौर से 6 किलोमीटर चम्बा की तरफ सड़क किनारे ये मानव अवशेष एक छोटी सी गुफा में मिले हैं, जो देखने में बहुत ही पुराने प्रतीत हो रहे हैं। इस गांव के निवासियों का कहना है कि जब वे अपने खेतों में काम करते हैं तो अक्सर ऐसे ही अवशेष और कुछ हड्डियां उनके खेतों में भी निकलती हैं जो इंसानों की ही प्रतीत होती हैं। लोगों का कहना है कि भरमौर क्षेत्र हिन्दू संस्कृति से जुड़ा क्षेत्र है, ऐसे में यहां शवों को दफनाने की संस्कृति नहीं है। यहां सदियों पुरानी हड्डियों के निकलने के क्या कारण हो सकते हैं निश्चिततौर पर यह जांच का विषय है। वहीं जानकारी मिलते ही भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ये हड्डियां इंसानों की ही हैं तथा इनकी जांच के लिए वह सरकार को अवगत करवाएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!