Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2025 12:09 PM

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में तबाही मच गई है। चम्बा जिला के चुराह में बादल फटने के बाद कठवाड़ नाले में आई बाढ़ के चलते एक पुल बह गया है। यही नहीं, साथ ही नाले में बने घराटों को भी नुक्सान हुआ है।
तीसा (सुभानदीन): हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में तबाही मच गई है। चम्बा जिला के चुराह में बादल फटने के बाद कठवाड़ नाले में आई बाढ़ के चलते एक पुल बह गया है। यही नहीं, साथ ही नाले में बने घराटों को भी नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान कन्गेला की तरफ बादल फट गया, जिसके चलते नाले में बाढ़ आ गई। इसके चम्बा-चांजू मार्ग पर कठवाड़ नाले पर बना पुल इसकी चपेट में आकर बह गया।

पुल के बह जाने के कारण उपमंडल चुराह की 4 पंचायतों बघेईगढ़, चरड़ा, चांजू व देहरा का जिला व उपमंडल मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है, क्योंकि नाला आर-पार करने के लिए यातायात इसी पुल से होकर गुजरता था। पुल के बहने से अब इन पंचायतों के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल बादल फटने से कोई जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। वहीं बारिश थमने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बहाल करने के लिए अस्थायी प्रबंध तलाश किए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मौसम साफ होते ही मार्ग को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी जाएगी। इसी तरह की एक अन्य घटना ग्राम पंचायत टिकरीगढ़ के बंधा नाले में सामने आई है, जहां बाढ़ आने से पैदल पुल बह गया और कुछ घराट भी तबाह हो गए। यही नहीं, ग्रामीणों के खेतों को भी काफी नुक्सान हुआ हैं, जिससे खेतो में लगी मक्की की फसल इसकी चपेट में आई है।
उधर, कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने बताया कि बारिश के चलते सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। रविवार को बारिश के चलते चुराह क्षेत्र में बादल फटा है। इस दौरान कठवाड नाले में लोक निर्माण विभाग का एक पुल भी बह गया है। सभी पटवारी, कानूनगो व संबंधित विभागों को आदेश दे दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य शुरू किए जाएं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक