Hamirpur: कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने डाउनलोड किया हिम समाचार ऐप

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Sep, 2024 03:22 PM

hamirpur students of career point university downloaded him samachar app

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के हिम समाचार ऐप और विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध गिरिराज, हिमप्रस्थ, बजट भाषण और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आम लोगों को अवगत करवाने के क्रम में मंगलवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों...

हमीरपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के हिम समाचार ऐप और विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध गिरिराज, हिमप्रस्थ, बजट भाषण और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आम लोगों को अवगत करवाने के क्रम में मंगलवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों ने भोरंज के गांव खरवाड़ में स्थित कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग और फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों को हिम समाचार ऐप और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट तथा इस वेबसाइट पर उपलब्ध साप्ताहिक समाचार पत्र गिरिराज और पत्रिका हिमप्रस्थ के संस्करणों, मुख्यमंत्री के बजट भाषण एवं कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया गया। इन अलग-अलग संवाद सत्रों के बाद विद्यार्थियों को हिम समाचार ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। संस्थान के उक्त तीन विभागों के लगभग 670 विद्यार्थियों ने मौके पर ही हिम समाचार ऐप डाउनलोड भी किया।

इस अवसर पर कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गुलशन संधू, विश्वविद्यालय के पीआरओ विनोद कुमार, अन्य अधिकारियों और विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने भी हिम समाचार ऐप डाउनलोड किया। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के इस ऐप और विभाग की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही महत्वपूर्ण जानकारियों की काफी सराहना की।

पीआरओ विनोद कुमार ने बताया कि कॅरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के बच्चों को उनके घर के पास ही बेहतरीन व्यावसायिक एवं उच्च शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। विश्वविद्यालय वर्तमान दौर की जरुरतों के अनुसार विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों के रूप में कॅरियर के कई विकल्प प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के हिम समाचार ऐप और वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी और वे इनका भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!