Edited By Rahul Rana, Updated: 02 Aug, 2024 01:53 PM
मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में जल्द ही 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिलकुल निशुल्क होगा और प्रशिक्षण के दौरान खाना, कॉपी और पैन इत्यादि भी संस्थान की ओर...
हमीरपुर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में जल्द ही 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिलकुल निशुल्क होगा और प्रशिक्षण के दौरान खाना, कॉपी और पैन इत्यादि भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संस्थान के निदेशक अजय कतना ने बताया कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स के लिए आवेदन पत्र संस्थान की ओर से जारी क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार इस आवेदन पत्र को भरकर व्हॉट्सऐप नंबर 9459650899 पर भेज सकते हैं। इसके अलावा चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो साथ लाएं या व्हॉट्सऐप पर भेजें। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार एससी या एसटी का प्रमाणपत्र भी भेजें। निदेशक ने सभी इच्छुक एवं पात्र युवक-युवतियों से इस प्रशिक्षण कोर्स का लाभ उठाने की अपील की है।