हिमाचल के 10वीं पास युवाओं के लिए UAE में नौकरी का सुनहरा मौका, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Edited By Vijay, Updated: 25 Nov, 2025 07:01 PM

golden opportunity for 10th pass youth of himachal to get job in uae

राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम....

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) लिमिटेड के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना व खाद्य वितरण) के लिए 300 डिलीवरी राइडर्ज की भर्ती की जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 29 नवम्बर तक गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एचपीएसईडीसी द्वारा श्रम और रोजगार विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजैंसी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को 2500 दिरहम का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा कमीशन और टिप मिलाकर यह राशि भारतीय मुद्रा में  70 हजार से 1 लाख रुपए  तक हो सकती है। 

पात्रता व शर्तें
अभ्यर्थियों के चेहरे या गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए और कलर ब्लाइंडनैस (रंग-अंधता) नहीं होनी चाहिए। वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनना अनिवार्य रहेगा। आवेदक के लिए 10वीं पास न्यूनतम योग्यता रखी गई है और आवेदक को बेसिक इंग्लिश का ज्ञान होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास गियर मोटरसाइकिल का कम से कम आगामी एक वर्ष के लिए वैध ड्राइविंग लाइसैंस होना आवश्यक है। 

यूएई ड्राइविंग लाइसैंस और खर्च का विवरण
अभ्यर्थियों की तैनाती के बाद यूएई ड्राइविंग लाइसैंस प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए 5500 दिरहम का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 1000 दिरहम प्रस्थान के समय और शेष 4500 दिरहम, 500 दिरहम की 9 मासिक किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे। बिना वैध पासपोर्ट वाले उम्मीदवारों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35400 रुपए और 1500 रुपए का चिकित्सा शुल्क भी देना होगा।

दिसम्बर में होगा भर्ती अभियान
दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में विभिन्न जिलों में एक सप्ताह का भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। विस्तृत स्थान और कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार स्थानीय श्रम और रोजगार कार्यालय या एचपीएसईडीसी की वैबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!