हिमाचल की मनभावन संस्कृति की झलक, नाहन में हिरण तलवार नृत्य का प्रदर्शन

Edited By kirti, Updated: 03 Feb, 2020 01:11 PM

glimpses of the pleasing culture of himachal

भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी के सौजन्य से हिम जनकल्याण संस्कृति मंच द्वारा नाहन में पहाड़ी सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से हिरण व तलवार नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का मुख्य मकसद लोगों को पौराणिक संस्कृति के बारे...

नाहन(सतीश): भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी के सौजन्य से हिम जनकल्याण संस्कृति मंच द्वारा नाहन में पहाड़ी सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से हिरण व तलवार नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का मुख्य मकसद लोगों को पौराणिक संस्कृति के बारे में जागरूक करना था कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोगों को मुख्य रूप से लुप्त होते जा रहे हिरण व तलवार दिखाए जो मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसके जरिए संस्कृति को संजोए रखने की कोशिश की जा रही है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हिरण व तलवार लोक नृत्य सिरमौर जिला के संस्कृति की पहचान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग गंभीर है।आयोजक हिमजन कल्याण संस्कृति मंच संस्था के निदेशक कंवर सिंह नेगी ने बताया कि हिरण- तलवार लोक नृत्य पारंपरिक लोक नृत्य है जिसको मौजूदा समय मे बचाए रखने की जरूरत है। उन्होंने सहयोग प्रदान करने के लिए भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने संस्कृति को बनाए रखने के लिए लोगों से भी आगे आने का आहवान किया। इस कार्यक्रम के दौरान सिरमौरी रासा नृत्य व नाटी का भी प्रदर्शन किया गया जिसकी मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। कुल मिलाकर इस तरह के कार्यक्रम लोक संस्कृति के संरक्ष्ण के लिए कारगर साबित हो सकते है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!