Edited By Kuldeep, Updated: 19 Aug, 2024 11:46 AM
![ghumarwin newborn baby dead](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_11_43_244211960newborn-ll.jpg)
घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ दिनों पहले भी ऐसा मामला जिला कुल्लू में सामने आया था, वहां पर भी एक नवजात शिशु मिला था, लेकिन वो जिंदा था।
घुमारवीं (राकेश): घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ दिनों पहले भी ऐसा मामला जिला कुल्लू में सामने आया था, वहां पर भी एक नवजात शिशु मिला था, लेकिन वो जिंदा था। वहीं घुमारवीं शहर के साथ मीट मार्किट के पास एक निजी स्कूल के साथ जाने वाले रास्ते में जब सथानीय लोग घास लेने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे तब उनकी नजर इस शिशु पर पड़ी, रविवार को तेज बारिश हुई तो मिट्टी में से यह शव थोड़ा सा बाहर आ गया था।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी भाग सिंह ने कहा कि यह शिशु शव लड़की का है, इसे कब्जे में लेकर एम्स बिलासपुर में इसका पोस्टमार्टम और डीएनए सैम्पल लिया जाएगा, साथ ही उन्होंने बताया कि मौके वारदात की जगह को देखने पर जल्दी इस शिशु को दबाया गया था, बारिश होने के कारण यह बाहर आ गया था, जांच जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।