Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 09:48 PM

पंजावर बाजार में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी की बड़ी वारदात ने गगरेट क्षेत्र के स्वर्णकारों और व्यापारियों को झकझोर कर रख दिया है।
गगरेट (हनीश): पंजावर बाजार में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी की बड़ी वारदात ने गगरेट क्षेत्र के स्वर्णकारों और व्यापारियों को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चोरी शनिवार रात 2 बजे के आसपास राजपूत ज्वैलर्स की दुकान में हुई, जिसके मालिक नितिन बग्गा गगरेट के निवासी हैं। नितिन बग्गा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्होंने शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे दुकान बंद की थी और घर लौट गए थे। रविवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें 2 नकाबपोश चोर शटर काटते और कांच का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसते दिखाई दिए।
चोरों ने चांदी के बर्तन, मूर्तियां, आभूषण और लगभग सवा किलो पुरानी चांदी समेत कुल करीब 8-9 किलोग्राम चांदी चुरा ली है। गनीमत रही कि दुकान में रखा सोना एक सुरक्षित सेफ में बंद था, जिसे चोर खोल नहीं सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसी संदर्भ में गगरेट के स्वर्णकार एवं जिला संयुक्त व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रिंस मौला ने प्रशासन से मांग की है कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए और पंजावर सहित समूचे गगरेट क्षेत्र में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है और ऐसी घटनाएं लगातार होती रहीं तो बाजारों में व्यापार करना जोखिमपूर्ण हो जाएगा।