Edited By Kuldeep, Updated: 02 May, 2025 05:51 PM

नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पंजाब के जिला तरनतारन के 3 नशा तस्करों को हैरोइन की खेप के साथ गगरेट क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
गगरेट (बृज): नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पंजाब के जिला तरनतारन के 3 नशा तस्करों को हैरोइन की खेप के साथ गगरेट क्षेत्र में गिरफ्तार किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि हैरोइन की खेप सीमा पार से आई थी, जिसे हिमाचल तक पहुंचाने के लिए नशा तस्कर हिमाचल नम्बर प्लेट लगी कार का इस्तेमाल कर रहे थे।
पकड़ी गई हैरोइन की मात्रा 121.80 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत 6 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। एएनटीएफ की तहरीर पर गगरेट पुलिस थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की नाॅर्दर्न रेंज को यह खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के रास्ते आने वाली हैरोइन की खेप को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले तस्कर गोपनीय तरीके से हिमाचल प्रदेश तक पहुंचा रहे हैं।
एएनटीएफ नाॅर्दर्न रेंज कांगड़ा के एएसपी राजिंदर जसवाल ने इस सूचना के आधार पर एएनटीएफ के एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई विकास अरोड़ा, हैड कांस्टेबल दीपक, हैड कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल सुमित कुमार व कांस्टेबल अमित कश्यप पर आधारित टीम को हिमाचल-पंजाब की सीमा पर निगरानी बढ़ाने को कहा। शुक्रवार को जब टीम इलाके में गश्त पर थी तो सूचना मिली कि अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा के समीप एक कार खड़ी थी जिसमें नशा तस्कर हो सकते हैं।