Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2026 03:47 PM

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के कांड़ो गांव निवासी युवक प्रवीन शर्मा के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गंभीर धोखाधड़ी और साइबर अपराध करवाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नाहन (आशु): सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के कांड़ो गांव निवासी युवक प्रवीन शर्मा के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गंभीर धोखाधड़ी और साइबर अपराध करवाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर इस संबंध में पुलिस थाना शिलाई में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल प्रवीन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक एजैंट से लगातार संपर्क होता था, जिसने विदेश भेजकर अधिक कमाई का झांसा दिया। एजैंट ने उससे 70 हजार रुपए लेकर पहले थाईलैंड के बैंकाॅक भेजा, जहां से उसे और कुछ अन्य युवकों को थाईलैंड के बॉर्डर क्षेत्र में ले जाया गया। इसके बाद जंगल के रास्ते अवैध रूप से म्यांमार बॉर्डर पार करवाया गया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि म्यांमार पहुंचने पर उससे एक कंपनी में काम करवाया गया। यहां उसकी फर्जी लड़की की आईडी बनाई गई और उससे लड़की बनाकर अमेरिका के लोगों से चैट करवाई जाती थी। इतना ही नहीं, एआई तकनीक के माध्यम से अश्लील लाइव वीडियो कॉल करवाने के लिए भी उसे मजबूर किया गया।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जब उसने वहां से वापस भारत लौटने की इच्छा जताई, तो उससे बड़ी रकम की मांग की गई। कुछ समय बाद थाईलैंड की आर्मी द्वारा उसे रैस्क्यू किया गया, लेकिन अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप में उसे 8 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा। बाद में 10 नवम्बर, 2025 को भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप से उसे रैस्क्यू कर भारत वापस भेजा गया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने युवक प्रवीन शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि विदेश जाकर अधिक पैसे कमाने के लालच में किसी भी अनजान या संदिग्ध एजैंट के झांसे में न आएं। इस प्रकार के मामलों में न केवल आर्थिक धोखाधड़ी होती है, बल्कि व्यक्ति को गंभीर अपराधों में फंसाकर उसकी जान और भविष्य दोनों को खतरे में डाला जा सकता है। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या एजेंट की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।