Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 12:09 PM

हिमाचल प्रदेश की फिजाओं में इन दिनों ठंडक है, धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर सियासी पारा सातवें आसमान पर है।
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की फिजाओं में इन दिनों ठंडक है, धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वजह हैं प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे और पूर्व सीपीएस नीरज भारती। अपने बागी तेवरों के लिए मशहूर नीरज भारती ने एक बार फिर फेसबुक पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे खलबली मच गई है।
नीरज भारती ने इस बार बिना किसी का नाम लिए शब्दभेदी बाण छोड़ा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि वे मित्रों और उनके द्वारा नियुक्त अधिकारियों की भूमिका व मंशा को जल्द उजागर करेंगे। यह पोस्ट सीधे तौर पर सुक्खू सरकार और हावी होती अफसरशाही पर तंज माना जा रहा है। विपक्ष जो बात विधानसभा के अंदर कह रहा है कि सरकार में अफसरों की चल रही है, वही बात मंत्री के बेटे ने बाहर से कह दी है।
यह पहला मौका नहीं है जब नीरज भारती ने बगावत का बिगुल बजाया हो। कुछ महीने पहले भी नीरज भारती ने भाजपा के दौर में हुए ट्रांसफर रद्द न होने पर अपने ही पिता कृषि मंत्री चंद्र कुमार को अल्टीमेटम दे दिया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि उन्होंने पिता के इस्तीफे तक की बात लिख दी थी। तब फायर ब्रिगेड बनकर खुद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आना पड़ा था और शिमला बुलाकर मामला शांत करवाया था। इस बार की टाइमिंग गजब है। तपोवन में सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही है और इधर नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर नया मोर्चा खोल दिया है।
ज्वाली से दो बार विधायक और वीरभद्र सरकार में सीपीएस रह चुके नीरज भारती का यह अंदाज बताता है कि सब ठीक नहीं है। एक तरफ पिता सरकार में पावरफुल मंत्री हैं, दूसरी तरफ बेटा सिस्टम से नाराज है। नीरज भारती की इस पाेस्ट से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह फेसबुक बम किसी बड़े खुलासे का ट्रेलर है या फिर अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने की नई रणनीति? फिलहाल, प्रदेश के ठंडक भरे माैसम में नीरज भारती की पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में अलाव जला दी है।