Edited By Vijay, Updated: 11 Aug, 2022 09:05 PM
बादल फटने से भरमौर क्षेत्र के प्रंघाला नाला व आहला नाला में बाढ़ आ गई। सठली (आहला) नाला में आई बाढ़ के कारण एमसीसी कंपनी के क्रशर प्लांट के नजदीक एक कंप्रैशर, एक स्टोर तथा उसमें रखा सामान रावी नदी में बह गया है। क्रशर प्लांट को भी भारी नुक्सान हुआ...
भरमौर (उत्तम): बादल फटने से भरमौर क्षेत्र के प्रंघाला नाला व आहला नाला में बाढ़ आ गई। सठली (आहला) नाला में आई बाढ़ के कारण एमसीसी कंपनी के क्रशर प्लांट के नजदीक एक कंप्रैशर, एक स्टोर तथा उसमें रखा सामान रावी नदी में बह गया है। क्रशर प्लांट को भी भारी नुक्सान हुआ है। वहीं प्रंघाला नाले का जलस्तर बढ़ने से वैली ब्रिज फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। पहली बार इस नाले में इतना अधिक पानी का बहाव देखा गया। गत दिनों भी चट्टान गिरने निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे 2 दिनों के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने खड़ा कर दिया था लेकिन वीरवार को हुई इस बारिश के बाद पुल के दूसरे मुहाने के नीचे से जमीन खिसकनी शुरू हो गई और देखते ही देखते पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

रावी नदी में बह गई एंजेलिक कंपनी की मशीनरी
उधर, होली में तेज बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से एंजेलिक कंपनी की मशीनरी रावी नदी में बह गई है। इसके अलावा चम्बा-भरमौर एनएच पर दिनका घार के पास भूस्खलन हो गया। इससे यह मार्ग करीब 4 घंटे तक यातायात के लिए बंद रहा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। बाद में एनएच प्राधिकरण ने मार्ग को बहाल कर दिया।
लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील
एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि कंपनी के नुक्सान के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें ठीक नहीं हो जातीं और मौसम साफ नहीं हो जाता तब तक मणिमहेश यात्रा न करें। उन्होंने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। लोक निर्माण विभाग भरमौर के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि इस बारिश से भरमौर लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ 30 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन लगाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here