Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 04:12 PM

ऊना जिला के देहलां क्षेत्र में एक मैकेनिक को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने और उसे संतोषगढ़ में फैंकने के मामले में ऊना पुलिस ने पहली सफलता हासिल की है।
ऊना (विशाल): ऊना जिला के देहलां क्षेत्र में एक मैकेनिक को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने और उसे संतोषगढ़ में फैंकने के मामले में ऊना पुलिस ने पहली सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी को दबोच लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले देहलां में डैंटिंग का काम करने वाले एक मैकेनिक को सड़क पर एक देसी कट्टा पड़ा हुआ मिला था। युवक ने ईमानदारी और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया था।
मामले के कुछ दिन बाद दबंगों ने एक गाड़ी में उक्त युवक का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और अधमरी हालत में उसे संतोषगढ़ के पास फैंक कर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और तब से ही आरोपियों की तलाश चल रही थी। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
आरोपी की पहचान मिंकल निवासी हरियाणा के रूप में की गई है जाेकि वर्तमान समय में दिल्ली एन्क्लेव चताड़ा में रह रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस अपहरण और मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।