Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2023 10:46 PM
भरमौर उपमंडल की होली तहसील के झड़ोता गांव में एक अग्निकांड की घटना में तीन मंजिला 2 मकान जलकर राख हो गए। वीरवार देर शाम हुई इस घटना में लगभग 32 लाख रुपए के नुकसान का आकलन राजस्व विभाग ने लगाया है।
भरमौर (उत्तम): भरमौर उपमंडल की होली तहसील के झड़ोता गांव में एक अग्निकांड की घटना में तीन मंजिला 2 मकान जलकर राख हो गए। वीरवार देर शाम हुई इस घटना में लगभग 32 लाख रुपए के नुकसान का आकलन राजस्व विभाग ने लगाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में बलबिंद्र सिंह, विनोद कुमार पुत्र किरपु राम तथा दिलवर,चतर सिंह, किशोरी लाल,सुरिंदर तथा संजय कुमार पुत्र धन्नू राम के घर आग की भेंट चढ़े हैं। घटना के समय घर में कोई भी नहीं रह रहा था क्योंकि सर्दियों में ये पांचों भाई कांगड़ा चले जाते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही गांव वासियों ने आग को बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया। आसपास के गांवों से भी लोग आग बुझाने पहुंचे। अग्निशमन के खड़ामुख स्थित केंद्र को भी घटना की सूचना दी गई। मगर जब तक अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचते तब तक कैल और देवदार की लकड़ी से बने घर पूरी तरह आग की चपेट आ चुके थे। इस अग्निकांड में एक मकान में महिला मंडल का लाखों रुपए का सामान भी स्वाह हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
नायब तहसीलदार टीआर ठाकुर ने बताया कि दोनों प्रभावित परिवारों को संयुक्त रूप से 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। गौरतलब है कि यह अग्निकांड वाला झड़ोता वहीं गांव है जोकि जल विद्युत परियोजना की सुरंग से हो रहे जल रिसाव से प्रभावित है। इस कारण कई घर तथा उपजाऊ जमीन में दरारें आ गई हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here