Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2025 03:37 PM

रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला रामपुर बुशहर पुलिस उपमंडल के अंतर्गत सामने आया है। यहां एक गांव में रहने वाली महिला ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
रामपुर बुशहर (संतोष): रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला रामपुर बुशहर पुलिस उपमंडल के अंतर्गत सामने आया है। यहां एक गांव में रहने वाली महिला ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपनी ही नाबालिग बेटी का याैन उत्पीड़न किया है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी का एक या दो बार नहीं, बल्कि लंबे समय तक याैन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2017 से लेकर 2020 के बीच आरोपी ने अपने आवास में नाबालिग बेटी का लगातार याैन उत्पीड़न किया, मानसिक प्रताड़ना दी तथा जान से मारने की धमकियां भी दीं। महिला ने हिम्मत जुटाकर अब अपने पति के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में यह शिकायत दर्ज करवाई है।
नाबालिग से जुड़े इस संवेदनशील मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच किसी स्वयं निरीक्षक/एसएचओ आशीष कौशल कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।