Edited By kirti, Updated: 02 Oct, 2019 11:22 AM

राजधानी शिमला के बाजारों में शौचालयों के पास फास्ट फूड बिक रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह फास्ट फूड कितने सेहतमंद और कितने साफ होंगे। यदि फूड एंड सेफ्टी व खाद्य एवं आपुर्ति विभाग या फिर नगर निगम शिमला एक नजर लोअर बाजार में देर शाम 7 बजे...
शिमला (राजेश): राजधानी शिमला के बाजारों में शौचालयों के पास फास्ट फूड बिक रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह फास्ट फूड कितने सेहतमंद और कितने साफ होंगे। यदि फूड एंड सेफ्टी व खाद्य एवं आपुर्ति विभाग या फिर नगर निगम शिमला एक नजर लोअर बाजार में देर शाम 7 बजे के बाद नजर डाले तो लोअर बाजार की टनल के पास बने शौचालय के बाहर फास्ट फूड बिकते हुए देख सकेंगे।
हैरानी की बात तो यह है कि एक ओर जहां शौचालय से दुर्गंध आ रही होती है, वहीं ठीक शौचालय के बाहर फास्ट फूड के स्टॉल में लोग मजे से इन फास्ट फूड को खा रहे हैं, ऐसे में यह भी देखने को मिल रहा है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक हैं लेकिन बात करें प्रशासन की तो प्रशासन भी इस तरह की अनदेखी कर रहा है। बरसात का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है बीमारियां होना भी आम हैं। लेकिन प्रशासन की अनदेखी भी कहीं न कहीं बीमारियों को बढ़ावा दे रही है।