सरकार की लापरवाही की शिकार हो रही प्रसिद्ध शक्तिपीठ नौबाही देवी, कभी भी गिर सकता है मंदिर(Video)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 16 Aug, 2019 10:51 AM

हिमाचल के छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी को प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठो के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश में प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन उस छोटी काशी मंडी के ही मंदिरों की हालत दयनीय हो जाये तो उससे बड़ी शर्म की और कोई बात नहीं हो सकती।

मंडी (नितेश सैनी): हिमाचल के छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी को प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठो के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश में प्रसिद्ध माना जाता है लेकिन उस छोटी काशी मंडी के ही मंदिरों की हालत दयनीय हो जाये तो उससे बड़ी शर्म की और कोई बात नहीं हो सकती। बात हो रही है मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के प्रसिद्ध प्राचीन शक्तिपीठ नौबाही देवी मंदिर में चारों ओर अव्यवस्था का आलम है। इससे प्रदेश सरकार का मंदिरों व धरोहरों को सहेजने के प्रति गंभीरता जगजाहिर हो गई है।
PunjabKesari

मंदिर के गर्भगृह की छत से लगातार पानी टपकने से गिरने की कगार तक पहुंच गई है। इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से शीश नवाने आए भक्तों में प्रदेश सरकार व मंदिर प्रबंधन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। नबाही गांव में स्थित मंदिर में माता के दर्शन करने आए भक्त छत से लगातार टपक रहे पानी के कारण काफी परेशानी झेल रहे है। मंदिर परिसर में बने राधाकृष्ण मंदिर के दान पात्र पर भी छत से पानी टपक रहा है।
PunjabKesari

हैरानी की बात यह है कि मंदिर प्रबंधन द्वारा अपनी नालायकी छुपाने के लिए दान पात्र के ऊपर प्लास्टिक का लिफाफा रखकर उसकी पानी से रक्षा की जा रही है। वहीं मंदिर परिसर में बने दो कमरों की स्थिति भी दयनीय है और कमरों में दरारें भी पड़ गई हैं। इसके कारण यह कमरे कभी भी गिर कर जान व माल का नुकसान कर सकते हैं। नौबाही माता का मंदिर पिछले 12 सालों से सरकार द्वारा अधिगृहित कर प्रशासन की देख-रेख में है, लेकिन प्रशासन आज तक मंदिर के मुख्यद्वार में नौबाही माता का एक साइन बोर्ड तक नहीं लगा सका है।
PunjabKesari

मंदिर में सावन मास, नवरात्र और त्योहारों में हजारों लोग मंदिर में माथा टेकने आते हैं। हालांकि मंदिर अधिकारी तहसीलदार सरकाघाट द्वारा स्थानीय लोगों की समिति बनाई है, जो प्रशासन को समय-समय पर मंदिर में निर्माण कार्य करने, साज सज्जा, रंगरोगन करने व श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के सुझाव देती हैं, लेकिन किसी भी सदस्य का ध्यान मंदिर की छत तक न जाने से लोगों में नाराजगी है।
PunjabKesari

लोगो का कहना है की मंदिर में हर वर्ष 7 लाख से अधिक श्रदालु दर्शन करने पहुचते है अगर श्रदालु मंदिर में एक रुपया भी दान पात्र में डालता हो तो वर्ष में 7 लाख राशी बनती है।अगर प्रति श्रदालु 10 रुपया भी दान पात्र में डाले तो वर्ष में 70 लाख राशी बनती है लेकिन उस के बाबजूद भी प्रसाशन मंदिर का रख रखाव करना भूल गया है। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, रामलाल, रमेश कुमार, नरेश कुमार, मनोहर लाल, राधेश्याम, भीम सिंह, हरिराम, ललित जम्वाल सहित अन्य लोगों ने मंदिर प्रशासन से गर्भगृह की छत, लेंटर व कमरों की तुरंत मरम्मत करने की मांग की है।
PunjabKesari

प्राचीन शक्तिपीठ नौबाही देवी मंदिर में लाखों रुपए खर्च करके बनाए शौचालयों में काफी समय से ताला लटका है। शौचालय बंद रहने से मंदिर की स्वच्छता चरमरा गई है। इन शौचालयों का प्रयोग श्रद्धालु करते है, लेकिन शौचालय बंद रहने से श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालूओं को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
PunjabKesari

मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार सरकाघाट दीनानाथ से जब दूरभाष के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने कहा की चार दिन पूर्व ही मेरे द्वारा कार्यभार ग्रहण किया है। समस्या को लेकर शीघ्र ही मंदिर का दौरा कर सारी स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!