द्रंग-गुम्मा नमक खानों के खुलने से समूचा देश होगा लाभांवित : रामस्वरूप शर्मा

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 20 Nov, 2020 05:09 PM

entire country will be benefited due to the opening of dung gumma salt mines

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के द्रंग और गुम्मा नमक खानों के खुलने से समूचा देश लाभांवित होगा।

मंडी (पुरुषोत्तम) : सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के द्रंग और गुम्मा नमक खानों के खुलने से समूचा देश लाभांवित होगा। चट्टानी नमक के लिए भारत को अब बाहर से आयात की जरूरत नहीं रहेगी। राम स्वरूप शर्मा वर्चुअल माध्यम से आयोजित मंडी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वे जोगिंद्रनगर एसडीएम कार्यालय में मौजूद रहे, वहीं विधायक कर्नल इंद्र सिंह व जवाहर ठाकुर तथा डीसी ऋग्वेद ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने बैठक में ऑनलाईन भाग लिया।
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वर्षों से बंद पड़ी द्रंग और गुम्मा नमक खानों से नमक निकालने का काम नए सिरे से शुरू किया गया है। इसे लेकर इस कार्य में महारत रखने वाली एक बड़ी कंपनी के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यहां अब नमक आधारित बड़ा उद्योग लगाने का काम भी किया जाएगा। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और अब यह सपना पूरा हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!