Edited By Jyoti M, Updated: 27 Dec, 2025 05:11 PM

विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों और ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-7 और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस...
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों और ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-7 और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओें से सहयोग की अपील की है।
वहीं विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 28 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते अणु और हीरानगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि डिग्री कालेज परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, हीरानगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पॉवर कट रहेगा।