Edited By Jyoti M, Updated: 12 Feb, 2025 05:05 PM
![electricity will be shut down in paraur area tomorrow](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_05_080001534powercut-ll.jpg)
विद्युत उपमंडल मारंडा के अंतर्गत आने वाले 33 के.बी. दरंग सब-स्टेशन की मुरम्मत के चलते 13 फरवरी को परौर, पनापर, बल्लाह, बल्ला, खड़ौठ, दरंग, 61 मील, धोरण, घनेटा, महादेव पधरलाहड़, रझू, पीरा, झरेट, चंबी चीड़न व भंगाली की बिजली सुबह 9 बजे से कार्य...
मारंडा, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल मारंडा के अंतर्गत आने वाले 33 के.बी. दरंग सब-स्टेशन की मुरम्मत के चलते 13 फरवरी को परौर, पनापर, बल्लाह, बल्ला, खड़ौठ, दरंग, 61 मील, धोरण, घनेटा, महादेव पधरलाहड़, रझू, पीरा, झरेट, चंबी चीड़न व भंगाली की बिजली सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता (विद्युत) मारंडा ने दी।
सहायक अभियंता (विद्युत) मारंडा ने इस कार्य की जानकारी दी और निवेदन किया कि संबंधित क्षेत्रों के निवासी इस बंदी के दौरान विद्युत आपूर्ति में आने वाली असुविधा के लिए पूर्वसूचना प्राप्त करें। मुरम्मत कार्य के तहत सब-स्टेशन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाएंगे, ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।