Edited By Jyoti M, Updated: 07 Oct, 2025 02:11 PM

विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने बताया कि उपमंडल में 9 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव बजरोल, कक्कड़, पलभू, छंब, बगलू, नुघाल, उटपुर, खनौली, भेरड़ा, पुरली, भटेड़, टेला, ननोट, उहल, परनाली,...
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने बताया कि उपमंडल में 9 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव बजरोल, कक्कड़, पलभू, छंब, बगलू, नुघाल, उटपुर, खनौली, भेरड़ा, पुरली, भटेड़, टेला, ननोट, उहल, परनाली, लगदेवी, जंदड़ू, कलोह, पौहंज, सुराह, लंबर, ठोलू, भटलंबर, रांगड़ेयां दी धार, भराइयां दी धार और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को मौसम खराब रहने की स्थिति में मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।