Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2025 04:03 PM

पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने एचआरटीसी बस में सवार बुजुर्ग व्यक्ति काे चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोती राम....
कुल्लू (संजीव): पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने एचआरटीसी बस में सवार बुजुर्ग व्यक्ति काे चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोती राम (72) पुत्र स्वर्गीय बली राम निवासी गांव दुवेड़ (जडार), डाकखाना खुन्न, तहसील आनी व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने छांऊटी के समीप बैहना मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दाैरान एक एचआरटीसी बस काे जांच के लिए राेका गया। पुलिस ने जब तलाशी अभियान चलाया ताे बस में माैजूद मोती राम घबरा गया। इस पर पुलिस काे उस पर संदेह हुआ।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली ताे उसके कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने चरस काे कब्जे में लेकर आराेपी काे हिरासत में ले लिया। आराेपी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की काेशिश कर रही है आराेपी कितने समय से इस काराेबार में संलिप्त है और चरस की यह खेप से लाई गई थी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक