हिमाचल में बारिश के चलते सोमवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित

Edited By Ekta, Updated: 18 Aug, 2019 09:39 PM

educational institutes declared holiday on monday due to rain in himachal

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और कुल्लू जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 19 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

शिमला/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और कुल्लू जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 19 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्देश प्रशासन की ओर से दिए गए हैं। शिमला, सोलन और कुल्लू में अभी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सोलन जिल में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। आईटीआई आंगनबाड़ी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शिमला में भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि इन जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है जिस कारण यहां के विभिन्न नदी, नालों और खड्डों में जलस्तर बढ़ गया है।
PunjabKesari

उन्होंने नदी, नालों के पास रहने वाले लोगों को भी अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते जिला में 16 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते जिला में अभी भी 60 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं। एनएच-3 कुल्लू से मनाली अभी भी बंद है। सभी गाड़ियों को मनाली-कुल्लू बाम तट से भेजा जा रहा है। मौसम को देखते हुए डीसी कुल्लू ने सोमवार को जिला के सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!