Edited By Vijay, Updated: 10 Feb, 2024 07:06 PM

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय यह टीम यहां के एक उद्योग में इनोवा गाड़ी से पहुंची है। टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी है।
नाहन (आशु): सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय यह टीम यहां के एक उद्योग में इनोवा गाड़ी से पहुंची है। टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी है। जानकारी के अनुसार ईडी की यह टीम सुबह करीब 7 बजे के आसपास यहां की एक दवा निर्माता कंपनी एथेंस लाइफ साइंस में दबिश के लिए पहुंची। हालांकि मामला पुख्ता तौर पर क्या है, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन दिनभर टीम ने कम्पनी के भीतर डेरा जमाए रखा तथा रिकॉर्ड खंगाला। बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों रुपए के लेनदेन से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जिस समय ईडी की टीम उद्योग में पहुंची, उस समय मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। केवल गार्ड ड्यूटी दे रहे थे। कुछ देर बाद उद्योग के मालिक और जनरल मैनेजर को भी बुला लिया गया।
सूत्रों की मानें तो टीम ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए थे। वॉचमैन को भी यह हिदायत दी गई कि उद्योग परिसर में कोई भी एंट्री न कर पाए। स्थानीय पुलिस थाना को ईडी की इस कार्रवाई की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। ईडी की टीम पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी में पहुंची थी। जानकारी यह भी मिली है कि किसी मामले को लेकर जांच टीम शायद यह भी देख रही है कि आंके गए अधिक निर्यात मूल्य और आयात मूल्य को कम कैसे आंका गया है। बहरहाल मामले की जांच के बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा। ईडी की कार्रवाई बड़े ही गोपनीय तरीके से चल रही है। अभी फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। वहीं ईडी की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here