Edited By Jyoti M, Updated: 04 Jan, 2026 11:34 AM

घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत डंगार से चोखना सड़क के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-103 शिमला-मटौर के किनारे खड़े वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। वाहन चालकों रमेश, अमन, चमन, सुरजीत, रेशव, केशव और सुरेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त स्थान...
भराड़ी, (राकेश): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत डंगार से चोखना सड़क के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-103 शिमला-मटौर के किनारे खड़े वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। वाहन चालकों रमेश, अमन, चमन, सुरजीत, रेशव, केशव और सुरेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त स्थान पर एक सड़क हादसा हुआ था।
उन्होंने कहा कि यहां अक्सर ट्रक चालक व अन्य वाहन चालक अपने वाहन हाईवे के बिल्कुल पास खड़े कर देते हैं, जिससे चोखना की ओर से आने वाले वाहन चालकों को वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाता और वे हादसों का शिकार हो जाते हैं। वाहन चालकों ने बताया कि खासकर रात के समय और कोहरे या बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों व वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि नो-पार्किंग बोर्ड लगाए जाएं और पुलिस निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि जनता की सुरक्षा बनी रहे।
नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में थाना प्रभारी भराड़ी कर्म चंद ने बताया कि वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने वाहन चोखना की ओर जाने वाली सड़क के चौक से कुछ दूर आगे या पीछे ही खड़े करें, ताकि यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।