Una: पहाड़ी पर फैंके मिले सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग, SDM ने दिए जांच के आदेश

Edited By Vijay, Updated: 13 Nov, 2025 09:54 PM

dozens of bags of government cement were found dumped on hill

ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के नलवाड़ी के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग लावारिस हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जोल (नरेन्द्र): ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के नलवाड़ी के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी सीमैंट के दर्जनों बैग लावारिस हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वीरवार को मामला सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

अधिकारियों ने मौके पर मिले सीमैंट के बैगों की जांच की, जिसमें पाया गया कि सीमैंट की गुणवत्ता बिल्कुल सही है और बैग भी सुरक्षित अवस्था में हैं। प्रारंभिक जांच के बाद सभी बैगाें को जब्त कर बंगाणा के नागरिक आपूर्ति (सिविल सप्लाई) विभाग के गोदाम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। फिलहाल, अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी सीमैंट यहां क्यों और कैसे फैंका गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने एक विशेष जांच कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में लोक निर्माण विभाग, खंड विकास कार्यालय तथा पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी इस बात का पता लगाएगी कि यह सीमैंट किन सरकारी परियोजनाओं के लिए जारी किया गया था और यह पहाड़ी तक कैसे पहुंचा। कमेटी जांच की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को सौंपेगी।

एसडीएम सोनू गोयल ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार की लापरवाही या कोई अनियमितता पाई जाती है ताे उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लाेग इस सरकारी संपत्ति के रखरखाव में घोर लापरवाही बता रहे हैं तो कुछ इसे जानबूझकर खुर्द-बुर्द करने की कोशिश मान रहे हैं। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा कि सरकारी सीमेंट के इन बैगों को फैंकने के पीछे क्या कारण था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!