हर रोज प्रणाम करने मंदिर आता है ‘शिवभक्त’ कुत्ता

Edited By Punjab Kesari, Updated: 08 Jun, 2017 02:11 AM

dog everyday temple comes to worship to shiva

जहां इंसान मुसीबत के समय भगवान को याद करता है, वहीं पठानकोट के सिंबल चौक के पास स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा इन दिनों चर्चा में है।

कांगड़ा: जहां इंसान मुसीबत के समय भगवान को याद करता है, वहीं पठानकोट के सिंबल चौक के पास स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा इन दिनों चर्चा में है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां भगवान की चौखट पर हर रोज सुबह एक कुत्ता बिना किसी स्वार्थ के माथा टेकने आता है तथा 1-2 मिनट तक अपने अगले पांव जोड़कर यह बेजुबान फिर वापस चला जाता है। एक बेजुबान की इस तरह की भक्ति को देखकर यहां से गुजरने वाले लोग भी अचरज में हैं। 

इंदौरा निवासी ने देखा और खींच लिया फोटो
जिला कांगड़ा के इंदौरा क्षेत्र के मोहटली निवासी मनीष परिहार बुधवार को अपने किसी काम से यहां से गुजर रहे थे तो इस चौक के पास उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, जिसे वह ठीक करवा रहे थे कि तभी उनके सामने एक कुत्ता शिव की प्रतिमा के सामने आया और वहां पर करीब 1 मिनट तक अपने अगले पांव जोड़कर खड़ा रहा। जब उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि यह कुत्ता यहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना आ रहा है। तब उन्होंने यह दृश्य अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!