जिला प्रशासन सोलन द्वारा आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Mar, 2025 09:38 AM

district administration solan organized training program for disaster prevention

ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा आपदा प्रबंधन एवं आपदा के समय नुकसान को न्यून करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसी टास्क फोर्स तैयार करना है जो आपदा के समय पुलिस, गृह रक्षा एवं आपदा बलों को त्वरित...

हिमाचल डेस्क। ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा आपदा प्रबंधन एवं आपदा के समय नुकसान को न्यून करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसी टास्क फोर्स तैयार करना है जो आपदा के समय पुलिस, गृह रक्षा एवं आपदा बलों को त्वरित सहायता प्रदान कर सके। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स के गठन के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए दी। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में विकास खण्ड सोलन की सात ग्राम पंचायतों के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।

राहुल जैन ने प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रतिभागियों को आपदा एवं आपदा के समय सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि यहां प्राप्त जानकारी को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने आशा जताई कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा से बचाव के लिए समर्पित कार्यबल तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं सेवक का अर्थ, अन्य लोगों की सहायता, सामाजिकता और उत्तरदायित्व की भावना, नए कौशल एवं अनुभव सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आपदा के समय उपकरणों का प्रयोग तथा तीसरे दिन आग के कारण होने वाली आपदा से बचाव के विषय में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान स्वयं सेवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन से विजय सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने अवगत करवाया कि विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से आपदा बचाव के लिए 15 आपदा बचाव स्वयं सेवक तैयार किए जाएंगे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!