Kangra: पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में चल रही सभी परियोजनाओं को स्वयं करूंगा मॉनिटर : सी.एम.

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Nov, 2024 08:43 PM

dharamshala project monitor

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सैक्टरों, जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाई अड्डे का...

धर्मशाला (विवेक): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाले मुख्य सैक्टरों, जिसमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की प्रगति को स्वयं निरंतर मॉनिटर करेंगे। मुख्यमंत्री ने बुधवार को धर्मशाला में मिनी सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं व स्कीमों की प्रगति के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। मौजूदा समय में कांगड़ा हवाई अड्डे की हवाई पट्टी की लंबाई 1376 मीटर ही है।

योजना के मुताबिक हवाई पट्टी को 3010 मीटर लंबा बनाना है ताकि बड़े विमान भी लैंडिंग व उड़ान भर सकें। विस्तार की इस योजना को जमीन पर उतरने के लिए 8 पंचायतों के 14 राजस्व गांवों के तहत आने वाली जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे में मार्च 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करेगी। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक एयरपोर्ट विस्थापितों को 50 फीसदी मुआवजे की राशि वितरित कर दी जाएगी। जब कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार शुरू होगा तो इस हवाई अड्डे पर विमान के नाइट लैंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले में सड़कों के फोरलेनिंग के कार्य चल रहे हैं। प्रशासन वे साइड एमेनिटीस (राज मार्ग किनारे विकसित होने वाली सुविधाएं) विकसित करने की दिशा में भी कार्य योजना बनाने को प्राथमिकता दे। उन्होंने बताया कि पालमपुर में विकसित होने वाले हैली पोर्ट के निर्माण की प्रशासनिक और व्यय स्वीकृति दी जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग को इसकी टैंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके निर्माण पर 13 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के ढगवार में निर्मित होने वाले अत्याधुनिक मिल्क प्लांट की भी समीक्षा की। बैठक में आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, किशोरी लाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, पूर्व विधायक अजय महाजन, उपायुक्त हेम राज बैरवा समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीपीएस हटाने के फैसले का किया जाएगा अध्ययन
गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण सहित प्रदेश सरकार की अन्य परियाेजनाओं के विषय पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को लेकर धर्मशाला पहुंचे सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से कहा कि हिमाचल कोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार के 6 सीपीएस हटाने के फैसले का अध्ययन करने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके साथ ही बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज के मामले को लेकर पूछे सवाल पर सुक्खू ने बताया कि एसपी छुट्टी पर गई हैं। वहीं भाजपा की ओर से सीएम के ऊपर कसे जा रहे तंजों को लेकर उन्होंने बताया कि विपक्ष का काम तंज कसना है। विपक्ष किस तरह के तंज कस रहा है ये विपक्ष ही जानता होगा।

हाईकोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान : किशोरी लाल
हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार के सीपीएस हटाने के फैसले को लेकर बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने बताया कि वे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी को उन्होंने पहले ही भेज दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें सीपीएस पद दिया गया था लेकिन हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!