Shimla: रातोंरात करोड़पति बनने का सपना, लोग आ रहे शातिरों के झांसे में

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 10:29 PM

dharamshala millionaire dream people fraud

इंटरनैट क्रांति और मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण आज हर केवल मोबाइल तक सीमित रह गया है। हर चीज मोबाइल से करना चाहता है।

धर्मशाला (विवेक): इंटरनैट क्रांति और मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण आज हर केवल मोबाइल तक सीमित रह गया है। हर चीज मोबाइल से करना चाहता है। रातोंरात करोड़पति बनने के ख्याली पुलाव के स्वाद के चलते लोग असलियत से दूर हटकर अलग-अलग लिंको पर जाकर करोड़ों रुपए गंवा रहे हैं। साइब्रर काइम के मामलों के तहत साल 2025 की शुरूआत से अब तक साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में साइबर फ्रॉड से संबंधित 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के तहत शातिरों के शिकंजे में फंसकर लोग करीब 5.30 करोड़ रुपए लुटा चुके हैं। हालांकि इन शातिरों पर शिकंजा कसते हुए संबंधित विभाग ने 10 शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता तो हासिल की है, लेकिन दिन-प्रतिदिन अलग-अलग तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों से साइबर क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है।

पपरोला में सबसे बड़ा साइबर क्राइम मामला
साइबर क्राइम के तहत इस साल का सबसे बड़ा मामला पपरोला क्षेत्र में सामने आया है। इसी माह सामने आए इस मामले के तहत पपरोला की एक महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर शातिरों ने 2.59 करोड़ से अधिक की राशि ठग ली है। महिला ने यह राशि कई किस्तों में ठगों के बैंक खातों में डाली थी। अब ठगी का शिकार होने पर पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन निवेश व स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित अधिक शिकायतें
साइबर क्राइम को लेकर संबंधित विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में ऑनलाइन निवेश फ्राॅड से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें संबंधित थाना में सामने आ रही हैं। इसका ही एक उदाहरण हाल ही में पपरोला क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें महिला से शातिरों ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ रुपए की राशि ठगी की है। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज व व्हाट्सएप हैक स्कैम जैसे ट्रेंड में चल रहे ऑनलाइन माध्यम से ठगी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।

इन उपायों से साइबर क्राइम से बच्चा जा सकता है
किसी भी लिंक को बिना किसी जानकारी से न खाेलें।
मोबाइल में ऑनलाइन निवेश या अन्य पैसों से संबंधित साइटों पर क्लिक करने से पहले सत्यता की जांच करें।
अगर ऑनलाइन पेमैंट करनी है तो पहले संबंधित स्कैनर या माध्यम की जानकारी प्राप्त करें।
फ्रॉड काल से संबंधित मामलों को लेकर संबंधित थाना में संपर्क करें।
डिजिटल लिटरेसी के तहत डू एंड डोंट के प्रति जागरूकता हासिल करें। 

साइब्रर काइम के मामलों के तहत वर्ष 2025 की शुरूआत से अब तक साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में साइबर फ्रॉड से संबंधित 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के तहत शातिरों के शिकंजे में फंसकर लोग करीब 5,30,82,349 रुपए लुटा चुके हैं। हालांकि इन शातिरों पर शिकंजा कसते हुए संबंधित विभाग ने 10 शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल कर ली है। ऑनलाइन साइबर स्कैम से बचने के लिए सावधानी जरूर बरतें ताकि फोन में उपलब्ध कोई भी निजी जानकारी ऐसे साइबर स्कैम माध्यम से आगे न जा सके। - प्रवीण धीमान, ए.एस.पी. नॉर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!