Edited By Vijay, Updated: 27 May, 2025 05:30 PM

हिमाचल के अस्पतालों में कार्यरत 108 और 102 एंबुलैंस कर्मचारी आज रात 8 बजे से लेकर बुधवार रात 8 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।
शिमला (राजेश): हिमाचल के अस्पतालों में कार्यरत 108 और 102 एंबुलैंस कर्मचारी आज रात 8 बजे से लेकर बुधवार रात 8 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। मांगों के पूरा न होने को लेकर कर्मचारी नाराज हैं, ऐसे में मरीजों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं को दिक्कतें आ सकती हैं। सीटू के बैनर तले 108, 102 एंबुलैंस यूनियन ने श्रम कानूनों व न्यायिक आदेशों को लागू करने, न्यूनतम वेतन व कर्मचारियों की प्रताड़ना बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोई भी ड्राइवर व ईएमटी काम नहीं करेगा। हड़ताल के तहत 28 मई को सभी जिला मुख्यालयों, नैशनल हैल्थ मिशन प्रबंध निदेशक कार्यालय शिमला एवं मेडस्वान फाऊंडेशन मुख्य कार्यालय धर्मपुर सोलन में प्रदर्शन होंगे।
सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा का कहना है कि मेडस्वान फाऊंडेशन के अधीन काम कर रहे सैंकड़ों पायलट, कैप्टन व ईएमटी कर्मचारी शोषण के शिकार हैं। शोषण का आलम यह है कि इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता है। इन कर्मचारियों से 12 घंटे ड्यूटी करवाई जाती है, लेकिन इन्हें ओवरटाइम वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, ऐसे में अब आखिरी रास्ता सिर्फ हड़ताल ही है।
ये हैं यूनियन की प्रमुख मांगें
यूनियन ने मांग की है कि कर्मचारियों को सरकारी नियमानुसार न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाए। 12 घंटे कार्य करने पर नियमानुसार डबल ओवरटाइम वेतन का भुगतान किया जाए। कर्मचारियों को नियमानुसार सभी छुट्टियों का प्रावधान किया जाए। गाड़ियों की मैंटेनैंस और इंश्योरैंस के दौरान कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए और कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाए। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, लेबर कोर्ट, सीजेएम कोर्ट शिमला व श्रम विभाग के न्यूनतम वेतन के संदर्भ में आदेशों को तुरंत लागू किया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here