Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 09:53 PM
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा और हिमाचल प्रदेश पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है।
धर्मशाला (विवेक): भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा और हिमाचल प्रदेश पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन ने वनडे और टी-20 क्रिकेट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाऊंट पर संन्यास से संबंधित पोस्ट सांझा करते हुए धवन ने लिखा कि मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करना चाहता हूं। यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे असीम आनंद और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।
मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए कुछ समय लेना चाहता हूं। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह जागने का कारण भी। मैं अपने सभी कोचों, गुरुओं, टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ को उस बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आकार देने में दिया है जो मैं आज हूं। आपकी जय-जयकार और मंत्रोच्चारण हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।