Edited By Kuldeep, Updated: 04 May, 2025 05:35 PM

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत शनिवार देर रात कोतवाली बाजार में बाहरी राज्य की 2 लड़कियों को लिफ्ट देने के दौरान गाड़ी में बिठाकर उनके कहे स्थान पर न उतारने से संबंधित मामला पेश आया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत शनिवार देर रात कोतवाली बाजार में बाहरी राज्य की 2 लड़कियों को लिफ्ट देने के दौरान गाड़ी में बिठाकर उनके कहे स्थान पर न उतारने से संबंधित मामला पेश आया है। साथ ही बताया जा रहा है कि इन दोनों लड़कियों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है। लिफ्ट देने वाली गाड़ी किसी सरकारी विभाग के साथ अटैच होने की बात सामने आ रही है। जानकारी देते हुए व्यापार मंडल कोतवाली बाजार के अध्यक्ष अनुज कश्यप ने बताया कि मध्य प्रदेश की इन दोनों लड़कियों का कहना है कि वे रात करीब 11 बजे धर्मशाला के एक स्थान पर जा रहीं थीं।
इस दौरान एक बोलैरो गाड़ी में बैठे चालक द्वारा उन्हें लिफ्ट देकर गाड़ी में बिठाया गया, लेकिन जब लड़कियों को उनके बताए पते पर नहीं उतारा गया तो सहमी हुई उन लड़कियों ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इस सारे मामले का पता व्यापारी वर्ग को लगने के बाद मदद को आगे आए व्यापार मंडल सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस थाना धर्मशाला को दी। जिसके बाद व्यापारियों व पुलिस ने मिलकर इन युवतियों को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस ने उनका मैडीकल करवाया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी धर्मशाला नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा युवतियों का मैडीकल करवाकर मामले की छानबीन की जा रही है।