Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2026 02:53 PM

एक होनहार छात्रा के सपनों का अंत केवल एक 'बीमारी' नहीं, बल्कि उन जख्मों की परिणति है जो उसे कॉलेज की चारदीवारी के भीतर मिले थे। धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा, जो बीते कई महीनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के जाल में फंसी थी, अंततः जिंदगी...
हिमाचल डेस्क। एक होनहार छात्रा के सपनों का अंत केवल एक 'बीमारी' नहीं, बल्कि उन जख्मों की परिणति है जो उसे कॉलेज की चारदीवारी के भीतर मिले थे। धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा, जो बीते कई महीनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के जाल में फंसी थी, अंततः जिंदगी की जंग हार गई। लुधियाना के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु के बाद अब इस मामले ने एक बड़ा कानूनी रूप ले लिया है, जिसमें सहपाठियों से लेकर कॉलेज प्रशासन के एक रसूखदार सदस्य पर गंभीर उंगलियां उठी हैं।
वीडियो में छलका दर्द: "मुझे गलत तरीके से छुआ गया"
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब छात्रा की मृत्यु से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए एक प्रोफेसर पर 'बैड टच' (अश्लील हरकत) के संगीन आरोप लगाए हैं। यह वीडियो अब इस पूरे केस का सबसे बड़ा आधार बन गया है, जो उस मानसिक दहशत को बयां करता है जिससे वह छात्रा गुजर रही थी।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, यह खौफनाक सिलसिला पिछले साल 18 सितंबर को शुरू हुआ था।
मारपीट और धमकी: आरोप है कि कॉलेज की ही तीन छात्राओं ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे बुरी तरह डराया-धमकाया।
मानसिक आघात: इन घटनाओं और प्रोफेसर के दुर्व्यवहार के कारण छात्रा गहरे अवसाद (डिप्रेशन) में चली गई।
इलाज के दौरान मौत: सदमे के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती गई। परिवार ने उसे बचाने के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटे, लेकिन 26 दिसंबर 2025 को उसने दम तोड़ दिया।
कानूनी कार्रवाई की जद में आरोपी
परिजनों की गुहार और सीएम हेल्पलाइन पर दी गई शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है। धर्मशाला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और हिमाचल प्रदेश रैगिंग निषेध अधिनियम 2009 के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी कांगड़ा, अशोक रत्न का बयान: "हमें मृतका के पिता की ओर से औपचारिक शिकायत मिली है। जिन छात्राओं और प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं, उन्हें जांच में शामिल कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस हर पहलू को बारीकी से देख रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।"