Edited By Updated: 01 Jan, 2017 11:33 AM
नए साल पर कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है।
धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): नए साल पर कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश के 5 अस्पतालों में खोले जा रहे कैंसर केयर यूनिट को शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी है। इसी योजना के तहत जोनल अस्पताल धर्मशाला में नए साल पर इस यूनिट को शुरू किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के डा. केशव कौंडल इस यूनिट का जिम्मा संभालेंगे। इस यूनिट के बाद जिला में कैंसर के गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को अपने इलाज तथा चैकअप के लिए शिमला अथवा पीजीआई जाने से छुटकारा मिलेगा। एक इंजेक्शन के लिए भी मरीजों को बाहर दौड़ना पड़ता था। अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों की बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना पर जांच भी की जा सकेगी। साथ ही किसी मरीज की रिपोर्ट पर संशय होने पर मुंबई स्थित एशियन कैंसर इंस्टीच्यूट के विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एस राणा ने बताया की जोनल अस्पताल धर्मशाला में कैंसर केयर यूनिट जनवरी 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगी उन्होंने बताया की मरीजों को पहले कैंसर की बिमारी का इलाज करवाने के लिए चंडीगढ़, दिल्ली और शिमला का रुख करना पड़ता था और इस बिमारी के उपचार की सुविधा के लिए उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता था इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। अस्पतालों में शुरू हो रहे इस यूनिट के लिए अस्पताल के डाक्टर को बाकायदा प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा गया है, जो कि लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे चरण में सात डाक्टर को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। जोनल अस्पताल धर्मशाला में पांच बेड भी मुहैया करवाए जाएंगे। धर्मशाला अस्पताल में डा. केशव कौंडल इस रोग से ग्रस्त मरीजों का उपचार करेंगे।