Kangra: 400 मीटर दौड़ के 80 प्लस वर्ग में पश्चिम बंगाल के नकुल ने मारा मैदान

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Apr, 2025 09:56 PM

dharamsala race west bengal winner

धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में चल रही सातवीं नैशनल मास्टर्स गेम्स के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में धावकों समेत खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए हैं।

धर्मशाला (विवेक): धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में चल रही सातवीं नैशनल मास्टर्स गेम्स के दूसरे दिन हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में धावकों समेत खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए हैं। 400 मीटर दौड़ के 80 प्लस वर्ग में पश्चिम बंगाल के नकुल चौधरी ने पहला जबकि हिमाचल के बृज मोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 75 प्लस में हरियाणा के मदन मोहन लाल ने पहला, पंजाब के सरबजीत ने दूसरा जबकि केरल के ई गोपाल कृष्ण ने तीसरा स्थान अर्जित किया है। 70 प्लस में पंजाब के बलवंत ने पहला, असम के जेसी ने दूसरा जबकि राजस्थान के बृज मोहन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 65 प्लस वर्ग में पश्चिम बंगाल के अजय कुमार ने पहला जबकि दीपक ने दूसरा और असम के जेएन गगोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

60 प्लस में हरियाणा के जय कुमार ने पहला, पंजाब के पलविंद्र ने दूसरा जबकि पंजाब के ही कुलवंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 55 प्लस में असम के आनंद ने पहला, पश्चिम बंगाल के चंद मोहन ने दूसरा जबकि पंजाब के केवल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 50 प्लस वर्ग में हिमाचल के यशपाल ने पहला, उत्तर प्रदेश के राजेश कुमार ने दूसरा जबकि पंजाब के अवतार सिंह ने तीसरा स्थान अर्जित किया है।

ऊंची कूद के 80 प्लस वर्ग में पंजाब के गुरदयाल सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 75 प्लस में हिमाचल के सुरेंद्र सिंह, 70 प्लस में हरियाणा के गगराम जाट, 65 प्लस में पश्चिम बंगाल के गोपाल चंद विजेता बने हैं। ऊंची कूद के 60 प्लस वर्ग में पंजाब के बलविंद्र सिंह, 55 प्लस में तेलंगाना के श्रीनिवास, 50 प्लस में पश्चिम बंगाल के अतिंद्र पहले स्थान पर रहे हैं। हैंडबाल के 45 प्लस के मुकाबले में असम ने महाराष्ट्र को 20-10 से शिकस्त दी। बास्केटबाल के 60 प्लस वर्ग में कर्नाटक ने हिमाचल को 28-17 के अंतर से हराया है। टेनिस बाल क्रिकेट की बात करें तो हिमाचल ज्वाइंट ने हिमाचल ब्लू को शिकस्त दी है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!